जरगो बांध में मछली मारनेे पर युवक की हत्या के मामले में सातवां आरोपी गिरफ्तार

मिर्जापुर। अहरौरा पुलिस ने जरगो बांध में हत्या करने वाले इनामी सांतवें आरोपी को किशोर साहनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। मामले में छह आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। जरगो जलाशय के आठवें गेट के आगे पहाड़ी के पास कटिया डालकर मछली मारने पर जलाशय की सुरक्षा में लगे ठेकेदार के चौकीदारों ने प्रदीप पटेल की हाॅकी से पिटाई करने के बाद जलाशय में फेंक दिया था। इस घटना में प्रदीप की मौत हो गई थी। मामले में ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया था। इसके बाद प्रदीप पटेल की पत्नी प्रियंका पटेल ने 21 अगस्त को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष अजय सेठ ने बताया कि मामले में सातवां आरोपी 25 हजार के इनामी किशोर साहनी साहनी निवासी डिहुटोला थाना गुलवारा मधुबन जिला मोतीहारी बिहार को गिरफ्तार किया गया है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts