संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी

अहरौरा मिर्जापुर। नगर के पट्टी खुर्द स्थित कच्ची सड़क निवासी गंगा देवी विद्यालय के समीप के चंद्रभान मौर्या पुत्र स्वर्गीय वंशी मौर्या ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने मकान में ही फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के माता और पिता पहले ही स्वर्गवासी हो चुके हैं युवक की पत्नी पिछले कुछ दिनों से अपने मायके जमालपुर ही रहती थी मृतक चंद्रभान को दो बच्चे भी थे इधर कुछ दिनों से चंद्रभान मौर्य अकेले ही अपने घर पर रहता था कुछ दिनों से लोगों से बातचीत करना बंद कर दिया था सुबह से युवक घर से बाहर नहीं निकला पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना देकर घर के अंदर का जायजा लिया तो युवक फंदे से लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गए।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts