25 हजार का इनामिया चुनार चौराहे से हुआ गिरफ्तार: जरगो बांध हत्याकांड का तीसरा आरोपी था 25 हजार का

मिर्जापुर जनपद के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जरगो बांध पर हुए हत्याकांड के एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस ने 25 हजार के इनामी आरोपी विनोद पाल उर्फ माधव को चुनार चौराहे से किया गिरफ्तार।
उपरोक्त मामला 21 अगस्त की है जब जरगो बांध पर दोस्तों के साथ गए प्रदीप पटेल की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी प्रियंका पटेल ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक प्रदीप पटेल की पत्नी ने आरोप लगाया था कि जरगो बांध के ठेकेदार और उसके गुर्गों द्वारा प्रदीप पटेल की बुरी तरह पिटाई करते हुए बांध में डुबोकर मार दिया गया।
इसी के क्रम में उपनिरीक्षक अमरनाथ यादव और उनकी टीम द्वारा शुक्रवार को शाम करीब 8 बजे आरोपी विनोद पाल को चुनार चौराहा अहरौरा जनपद मिर्जापुर से गिरफ्तार किया गया। बता दें कि आरोपी विनोद पाल तेंदुआ कला थाना चुनार जनपद मिर्जापुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी विनोद पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts