अहरौरा और जरगो जलाशय के अब भी खुले हैं दो-दो गेट

अहरौरा। पिछले तीन दिनों से बरसात न होने के बाद भी पहाड़ी नदी नाले और झरनों से बांधों में पानी आ रहा है, जिसके कारण गुरुवार को भी अहरौरा जलाशय और जरगो जलाशय का दो-दो गेट खोलकर पानी निकासी की जारी रही है। अहरौरा बांध के अवर अभियंता ओमप्रकाश राय ने बताया कि अहरौरा बांध के दो गेट आठ-आठ इंच खोलकर 580 क्यूसेक प्रति सेकेंड की दर से पानी छोड़ा जा रहा है। गुरुवार दोपहर ग्यारह बजे तक अहरौरा बांध का जलस्तर 358,06 फुट पर रहा। वहीं, डोंगिय जलाशय से अब मात्र एक इंच लगभग 150 क्यूसेक पानी अहरौरा बांध में आ रहा है।
शेष पानी बांध में पहाड़ी नदियों नालों से आ रहा है। अहरौरा बांध से अबतक लगभग 700 एमसीएफटी पानी छोड़ा जा चुका है। इसी पानी से जमालपुर क्षेत्र के 42 गांवों में बाढ़ आ गया था। वहीं जरगो जलाशय के जेई अजीत पटेल ने बताया कि जरगो बांध का दो गेट 6-6 इंच खोलकर 553 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड जरगो नदी के माध्यम से गंगा में छोड़ा जा रहा है। गुरुवार को 318,06 जल स्तर रिकार्ड किया गया। अबतक 1182 एमसीएफटी पानी जलाशय से गंगा में छोड़ा गया है जिसके कारण चुनार क्षेत्र तक जरगो नदी के किनारे बसे गांवों में तबाही मची रही। अधिशासी अभियंता हरिशंकर प्रसाद के अनुसार 31 अगस्त तक अहरौरा जलाशय में बांध की क्षमता 360 फीट के सापेक्ष 358 फीट और जरगो जलाशय की क्षमता 320 के सापेक्ष 318 फीट पानी रोकने का आदेश है, लेकिन निचले इलाकों को ध्यान में रखते हुए दोनों बांधों में क्षमता से अधिक पानी रोककर धीरे-धीरे बहाया जा रहा है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts