स्कूलों का औचक निरीक्षण,सुधार के निर्देश

स्कूलों का औचक निरीक्षण,सुधार के निर्देश
नसीराबाद, रायबरेली। बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी छतोह विजय प्रकाश ने क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण करके शिक्षकों को शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के साथ साथ बच्चों को संस्कार और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कंपोजिट विद्यालय अशरफपुर, प्राथमिक विद्यालय लहेंगा, प्राथमिक विद्यालय डिहवा, काजीपुर तेलियानी और उच्च प्राथमिक विद्यालय बरखुरदारपुर का निरीक्षण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय बरखुरदारपुर में कक्षा छह की छात्रा संजना, खुशी व राज आदि बच्चों से प्रश्न पूछकर शैक्षिक गुणवत्ता परखी।
सभी प्रधानाध्यापकों को स्कूलों में टोल फ्री नंबर लिखवाने, साफ सफाई रखने और बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में और सुधार लाने का निर्देश दिया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts