चोरी का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस

चोरी का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस
कामता नाथ सिंह 
नसीराबाद, रायबरेली। पुलिस की नाक के नीचे थाने से महेश 500 मी की दूरी पर गुरुवार की रात हुई चोरी का खुलासा समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सका है। पप्पू पुत्र राम मिलन मौर्य निवासी वार्ड नंबर 01 लाला की बाजार नगर पंचायत नसीराबाद के घर में अज्ञात चोर पीछे से दीवार फांदकर  घुस गए और आलमारी तथा संदूकों के ताले तोड़कर सोने के जेवर माथ टीका,एक जोड़ी झुमकी, मंगल सूत्र,बेसर तथा चांदी की हॉफ पेटी, हाथ फूल,पायजेब, पायल,बिछिया तथा 35000 रूपये नकद चुरा ले गए। उसकी नानी बुधना की संदूक में रखी नकदी 274000 रूपये भी चोर उठा ले गए। पुलिस घटना की जांच में दो दिन से लगी है किंतु अभी तक घटना का खुलासा नहीं हो सका। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर ने बताया कि संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सका है, जल्दी ही चोरी का खुलासा करके अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts