अमेठी सांसद का तीन दिवसीय दौरा सात अक्टूबर से

अमेठी सांसद का तीन दिवसीय दौरा सात अक्टूबर से
कामतानाथ सिंह 
नसीराबाद,रायबरेली। उत्तर प्रदेश की विशेष महत्वपूर्ण संसदीय सीटों में शुमार अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा दिनांक 07 अक्टूबर से 09 अक्टूबर 2025 तक क्षेत्र का दौरा करेंगे। 
इस दौरान वे अपने कार्यक्षेत्र के विभिन्न विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों में भाग लेकर जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे।
07 और 08 अक्टूबर को वे अमेठी संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।  जिनके माध्यम से वे क्षेत्रीय विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। 
दौरे के तीसरे दिन 09 अक्टूबर को श्री शर्मा जिला निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जिसमें केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अनिल सिंह ने बताया कि सीधे जनता से संवाद स्थापित करना एक महत्वपूर्ण कदम है। जिसके माध्यम से उन्हें जमीनी स्तर की जानकारी मिलेगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts