अमेठी सांसद ने किया बेंटिलेटर और सीसीयू यूनिट का लोकार्पण।

अमेठी सांसद ने किया बेंटिलेटर और सीसीयू यूनिट का लोकार्पण।
कामता नाथ सिंह 
नसीराबाद, रायबरेली।अमेठी संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को एक नया आयाम देते हुए सांसद किशोरी लाल शर्मा ने बुद्धवार को संजय गांधी अस्पताल, मुंशीगंज में अत्याधुनिक कार्डियक केयर यूनिट (CCU) का विधिवत उद्घाटन किया। यह यूनिट हृदय रोगियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है, जिसमें त्वरित इलाज के लिए आधुनिक जीवन रक्षक उपकरण और प्रशिक्षित मेडिकल टीम मौजूद रहेगी। स्वर्गीय संजय गांधी के सपनों की नींव पर बने इस अस्पताल को स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी और  स्व.राजीव गांधी की सोच और सेवा भाव ने आकार दिया। अब किशोरी लाल शर्मा इस जनसेवा की परंपरा को नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ा रहे हैं।
उद्घाटन समारोह में श्री शर्मा ने कहा, "गांधी परिवार ने अमेठी को सिर्फ सड़कों और इमारतों से नहीं, बल्कि सेवा और स्नेह से संवारा। यह सीसीयू यूनिट उसी भावना का आधुनिक रूप है, जो अमेठी की जनता को समय पर इलाज और जीवन रक्षक सुविधा प्रदान करेगी।"
अस्पताल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अवधेश शर्मा ने बताया कि यह यूनिट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप तैयार की गई है, जिसमें अत्याधुनिक मॉनिटरिंग सिस्टम, वेंटिलेटर, आपातकालीन दवाएं और प्रशिक्षित चिकित्सक 24 घंटे तैनात रहेंगे।
इस अवसर पर अमेठी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने इस ऐतिहासिक पहल के लिए सांसद किशोरी लाल शर्मा का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कदम अमेठी में चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
अस्पताल के मैनेजर एडमिन सुरेश कुमार सिंह राजपूत,अजय कुमार तिवारी,डॉ नवोदित सैनी, के साथ वरिष्ठ कांग्रेसियों में मुन्ना सिंह त्रिसुंडी, प्रवक्ता अनिल सिंह, डॉ अरविन्द चतुर्वेदी, युका जिला अध्यक्ष शुभम सिंह,विनय शर्मा,दुर्गेश प्रताप सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts