आरएसएस ने किया पथ संचलन, देशभक्ति के नारों से गूंजा आसमान
कामता नाथ सिंह
नसीराबाद, रायबरेली।सलोन विधान सभा क्षेत्र में समाहित छतोह विकास खण्ड के गांव परैया नमकसार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन करके एकता और समरसता का संदेश दिया। पंक्तिबद्ध स्वयं सेवकों ने कदमताल करते,देशभक्ति के नारे लगाते लगभग 05 किमी पथ संचलन किया।तहसील प्रचारक मनीष जी ने बौद्धिक करते हुए बताया कि संघ का 100 वर्ष पूर्ण हो चुका है।हर ग्राम सभा स्तर पर शाखा लगाई जा रही है। उन्होंने पंच परिवर्तन के माध्यम से समाज में कैसे परिवर्तन उस पर चर्चा की।उन्होंने स्वयंसेवकों को संघ के मूल उद्देश्यों और राष्ट्रनिर्माण में संघ की भूमिका पर प्रकाश डाला। बौद्धिक के बाद ध्वज प्रणाम और प्रार्थना के साथ पथ संचलन की शुरुआत की गई। पथ संचलन परैया के जूनियर हाईस्कूल से निकला और परैया चौराहा, नोनार तिराहा से गांव के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः जूनियर हाई स्कूल परैया में ही आकर संपन्न हुआ।
पथ संचलन के दौरान ग्रामीण बड़ी संख्या में मार्गों पर खड़े होकर फूलों से स्वयंसेवकों का स्वागत करते रहे। बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक संघ गीत गाकर वातावरण को और भी प्रफुल्लित कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार ने की। तहसील प्रचारक मनीष जी,संघ चालक विनोद जी, खंड कार्यवाह संतोष जी, सह खंड कार्यवाह विवेक जी,डॉ.विजय प्रताप जी, अभय प्रताप जी,चैतन्य जी, शिव जी,रुद्र जी,लवकुश जी, दुर्गेश जी,अगम जी, सूर्यभान जी, अंकुश जी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।नसीराबाद के प्रभारी निरीक्षक पवन सोनकर और परैया नमकसार चौकी प्रभारी सोनू पटेल पर्याप्त पुलिस बल के साथ पूरे समय मौजूद रहे।
Post a Comment