नसीराबाद, रायबरेली।
कामता नाथ सिंह
नसीराबाद, रायबरेली। तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया जिसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
रविवार की दोपहर ग्राम दीनापुर रहीमगंज का रहने वाला कल्लू पुत्र मंगल अपनी साइकिल से नसीराबाद कस्बे किसी काम से जा रहा था। रास्ते में पूरे सोमवंशी गांव के समीप बाइक संख्या यू पी 33 AS 5872 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसकी साइकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
स्थानीय लोगों ने घायल बुजुर्ग को निजी साधनसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद में भर्ती कराया। गंभीर चोट होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर ने बताया कि दुर्घटना की कोई सूचना नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी l
Post a Comment