ब्लैक में बिक रही डीएपी, जांच करने आए अधिकारी।

ब्लैक में बिक रही डीएपी, जांच करने आए अधिकारी।
कामता नाथ सिंह 
नसीराबाद, रायबरेली।रासायनिक खादों की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है। धान के सीजन में किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया नहीं मिल पाई और आलू तथा सरसों की बुवाई के पहले डीएपी की कालाबाजारी जोरों पर है। छतोह ब्लॉक में किसी भी किसान सेवा केंद्र अथवा सहकारी समिति पर डीएपी उपलब्ध नहीं है। ग्राम पूरे शुक्लन मजरे महमदपुर नमकसार के रहने वाले किसान जय सिंह ने बताया कि किसान सेवा केंद्र नरायनपुर विकासखंड डीह में डीएपी खाद 1605 रुपये में धड़ल्ले से बेची जा रही है। मजबूरन उन्हें भी उसी दूकान से ब्लैक में खाद खरीदनी पड़ी,जिसकी शिकायत उन्होंने 06 अक्टूबर को को जिला कृषि अधिकारी से की थी।
 भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष शिव बहादुर सिंह ने बताया कि मैंने भी फोन द्वारा इसकी शिकायत जिला कृषि अधिकारी से की  परंतु अभी तक उस दुकान पर खाद 1605 रूपये प्रति बोरी की दर से ही बेची जा रही है।
 अब बड़ा सवाल उठता है कि क्या अधिकारियों की मिली भगत से ही किसानों को लूटा जा रहा है।
शनिवार को शिकायत की जांच करने के लिए वरिष्ठ प्राविधिक सहायक शैलेंद्र द्विवेदी छतोह ब्लॉक के रहीमगंज चौराहे पर पहुंचे और शिकायतकर्ता से उसके लिखित बयान लिए। उन्होंने  कहा कि वे अपनी रिपोर्ट जिला कृषि अधिकारी को अगले कार्य दिवस में सौंप देंगे। इसके बाद वे संबंधित किसान सेवा केन्द्र पर जांच करने की बात कह कर चले गए। देखना यह है कि कालाबाजारी करने वाले दुकानदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही होती है या जांच ठंडे बस्ते में डाल दी जाती है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts