नसीराबाद, रायबरेली। शुक्रवार को छतोह ब्लॉक की दो ग्राम पंचायतों बरखुरदरपुर और मेदापुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया किंतु अधिकारियों का उपेक्षात्मक रवैया नहीं बदला। कई विभागों के अधिकारियों की गैर मौजूदगी ने आयोजन के उद्देश्य पर पानी फेर दिया।
ग्राम पंचायत बरखुरदारपुर में ग्राम प्रधान शाहीन की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में अब्दुल वहाब और अनवरी खातून ने पेंशन न मिलने की शिकायत अधिकारियों से की। इस मौके पर एडीओ समाज कल्याण विश्वेंद्र सिंह, वनदरोगा गंगा सागर आदि मौजूद रहे।
मेदापुर गांव में ग्राम प्रधान ब्रजपाल सिंह पासवान की अध्यक्षता में चौपाल का शुभारंभ हुआ। इस दौरान ग्रामीण उमेश कुमार ने परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराने की मांग रखी। एडीओ (आईएसबी) धर्मेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित ग्रामीणों को शासन की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश यादव ने पेंशन धारकों की सूची पढ़कर सुनाई और पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
दोनों गांवों में आयोजित चौपाल में बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पुलिस, राजस्व, पीडब्ल्यूडी और कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इनके न पहुंचने से ग्रामीणों की अनेक शिकायतों और समस्याओं का मौके पर समाधान नहीं हो सका। ग्रामीणों ने कहा कि कई विभागों के कर्मचारी चौपाल में उपस्थित नहीं रहते इसलिए समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाता और चौपाल के उद्देश्य पर पानी फिर जाता है।
Post a Comment