सुल्तानपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की मदद के लिए आगे आएं — निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन की भावुक अपील

सुल्तानपुर के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की मदद के लिए आगे आएं — निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन की भावुक अपील
सुल्तानपुर। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव एक गंभीर सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए हैं। मोटरसाइकिल हादसे में उन्हें गंभीर सिर की चोट (हेड इंजरी) आई है, और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उनका इलाज आइकॉन हॉस्पिटल, जानकीपुरम, लखनऊ में चल रहा है, जो अत्यंत खर्चीला है।
चोपड़ा गली, सुल्तानपुर निवासी आशुतोष जी की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है। परिवार अपने सीमित संसाधनों में उनका उपचार कराने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। इलाज में लगातार आ रहे खर्च ने परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है।
निष्पक्ष मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयप्रकाश श्रीवास्तव व डॉ. डी.के. सिन्हा ने स्वयं उनके घर पहुंचकर आशुतोष जी के स्वास्थ्य व पारिवारिक हालात की जानकारी ली और आर्थिक सहयोग की आवश्यकता को देखते हुए समाज के सभी वर्गों — पत्रकार, डॉक्टर, इंजीनियर, समाजसेवी, ब्लड डोनर ग्रुप, कायस्थ समाज और अन्य संगठनों से मदद की अपील की है।
आशुतोष जी की पत्नी और परिवार ने सभी शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए 7 अक्टूबर को पुनः इलाज हेतु लखनऊ जाने की जानकारी दी है, जिसके लिए तत्काल आर्थिक सहायता की ज़रूरत है।
आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस विषम परिस्थिति में मानवता दिखाते हुए आर्थिक सहयोग प्रदान करें।
सहयोग भेजने के लिए पेटीएम नंबर:
रश्मि श्रीवास्तव (पत्नी) – 8081712133
अरुण श्रीवास्तव (पिता) – 7269950566
आपका छोटा-सा सहयोग भी एक जीवन बचा सकता है।
संयुक्त प्रयास ही आशुतोष जी के जीवन रक्षा में सहायक हो सकता है

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts