नसीराबाद, रायबरेली। स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की योजना बना रहे छह लोगों में से दो को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी सोमवार को थाना क्षेत्र के गांव अशरफ पुर के मट्टन नाला पुल के पास से की गई।
थाना प्रभारी पवन सोनकर ने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने संदिग्ध रूप से झाड़ियों में छुपे छह लोगों को देखा। जिनमें से चार भाग गए किन्तु दो को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के पास से छेनी, हथौड़ा, प्लास, पेंचकस और लोहे की रॉड काटने के उपकरण बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की योजना बनाने की बात कबूल की।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। शेष अपराधियों की तलाश की जा रही है।
Post a Comment