कामता नाथ सिंह
नसीराबाद, रायबरेली।
नसीराबाद नगर पंचायत में शरदकालीन नवरात्रि के पावनपर्व पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए सजाए गए पांडालों में स्थापित मूर्तियों के विसर्जन हेतु शनिवार 04 अक्टूबर को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।
मोहल्ला कायस्थाना से पवन कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, कुलदीप वैश्य, कोरियाना नाका मोहल्ला से दीनदयाल, छोटेलाल कोरी, लाला की बाजार से रोशन, फुलवारी से सेवाराम, सुरेश कुमार, संजय कुमार, नरायन चौराहा से अजय भारती, शिव नगर मोहल्ले से वीरेन्द्र सिंह, श्याम सुंदर तिवारी,मोनू अग्रहरि आदि के नेतृत्व में भक्तजन प्रतिमाएं लेकर डेला मोहल्ला पहुंचे जहां अमेठी जनपद के बेंहटा और बोझी भूलामऊ के लोग भी प्रतिमाओं सहित शामिल हो गए।
डाकघर, अकेलवा मोड़, थाना,शिव नगर होते हुए विसर्जन यात्रा प्रसिद्ध गोकर्ण घाट के लिए रवाना हो गई। हजारों पुरुष महिलाओं ने नाचते गाते, अबीर गुलाल उड़ाते,आतिश बाजी करते यात्रा में भाग लिया। दर्जनों डीजे और चार पहिया वाहनों के साथ धूम मचाते भक्तों के जयकारे से आसमान गूंज उठा। भीड़ नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गए किंतु पर्याप्त पुलिस बल और व्यवस्था के चलते सुरक्षा और यातायात व्यवस्था निर्बाध बनी रही।
इस दौरान जगह जगह लोगों ने शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की और स्टाल लगाकर मिष्ठान्न और शीतल जल से स्वागत किया।
बाद में मूर्तियों के विसर्जन हेतु भक्त जन चौपहिया वाहनों से मां गंगा के प्रसिद्ध गोकर्ण घाट पहुंचे और मूर्तियां विसर्जित की गईं।
Post a Comment