भक्तों को बहुत भाई गोपाल की बाल लीला

भक्तों को बहुत भाई गोपाल की बाल लीला
कामता नाथ सिंह 
नसीराबाद, रायबरेली। बुद्धवार को छतोह ब्लॉक के कुकहा गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में विद्वान कथा व्यास परम  पूज्य आचार्य पंडित बद्री विशाल ओझा ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं, माखन चोरी, कालिया दमन, गोवर्धन पूजा और रासलीला का प्रसंग प्रस्तुत करके भक्तजनों को भाव विभोर कर दिया। बाल लीला का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण बचपन में ग्वाल बालों के साथ दही मक्खन चुराने के बहाने गोकुल के घर-घर में पहुंच जाते थे, जिसकी शिकायत जसोदा मैया से करके ग्वाल बालाएं आनंदित होती थीं। माखन चुराने की शिकायत पर मैया ने कन्हैया को ओखली से बांधना चाहा तो रस्सी छोटी पड़ने लगी। मक्खन खाने की बात पर जब मैया ने कन्हैया का मुंह खुलवाया तो उसमें सारा ब्रह्मांड दिखाई पड़ने लगा। गोवर्धन पूजा के प्रसंग में विद्वान प्रवाचक ने बताया कि गोकुल के लोग इंद्र की पूजा इसलिए करते थे कि अच्छी बरसात हो जिससे अच्छी फसल हो सके। श्री कृष्ण जी ने उन्हें समझाया कि बरसात गोवर्धन पर्वत के कारण होती है इसलिए उनकी पूजा करिए। इस पर क्रोधित होकर इंद्र ने भारी बरसात शुरू की तो गोवर्धन को अपनी उंगली पर उठाकर उन्होंने छाया कर दी और गोवर्धन की पूजा आरंभ कराई।
गोपियों के साथ योगीराज कृष्ण की रासलीला का वर्णन करते हुए उन्होंने बताया कि गोपाल की बांसुरी की तान पर सम्मोहित गोपिकाएं रात में भी अपना घर छोड़कर निकल पड़ती थीं।सब के मन को शांति देने के लिए उन्होंने रासलीला रचाई जिसमें सभी गोपियों को यह भान होता रहा कि श्रीकृष्ण केवल उसके साथ रासलीला कर रहे हैं।
कथा विश्राम से पहले मुख्य यजमान हरि बख़्श सिंह भदौरिया ने सपरिवार श्रीमद्भागवत भगवान और आवाहित देवी देवताओं की आरती की और प्रसाद वितरित किया गया।
संजय पांडेय, दीपू सिंह, देवशरण सिंह कछवाह,शिव नारायण सिंह,हर्ष पाल सिंह,विश्वनाथ सिंह,गंगा बक्श सिंह,दिनेश सिंह,उमेश सिंह,मयंक सिंह,रविंद्र प्रताप सिंह, हर प्रसाद मिश्र सहित सैकड़ों भक्तों ने सरस प्रवचन का लाभ उठाया।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts