ओंकार सेवा संस्थान के शिविर में 76 नेत्र रोगी चयनित।

ओंकार सेवा संस्थान के शिविर में 76 नेत्र रोगी चयनित।
नसीराबाद, रायबरेली। जैसा कि लोग जानते हैं कि आम जनता के सुख दुख में शामिल रहने वाली क्षेत्र की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था ओमकार सेवा संस्थान बभनपुर और सद्गुरु सेवा ट्रस्ट चित्रकूट के संयुक्त प्रयास से कई जनपदों के आंख के मरीजों को नई ज्योति मिली है।
 प्रत्येक महीने की 07 तारीख को क्षेत्र में नेत्र शिविर लगाए जाते हैं। इधर लगभग 01 साल से ब्लॉक मुख्यालय छतोह के पास जायस सलोन रोड पर स्थित बद्री प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में यह कैंप लगाया जाता है। इस बार 07 अक्टूबर को सद्गुरु साईं ट्रस्ट के चिकित्सकों ने 150 से अधिक रोगियों का नेत्र परीक्षण किया और उनमें से 76 को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित करके ट्रस्ट की बसों द्वारा सद्गुरु सेवा ट्रस्ट के नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के लिए रवाना किया। ओमकार सेवा संस्थान के अध्यक्ष स्वामी प्रहलाद प्रभा ने बताया कि सद्गुरु सेवा ट्रस्ट द्वारा आवाग़मन और ऑपरेशन आदि की सुविधा मरीजों को नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है। 
मंगलवार को आयोजित शिविर को सफल बनाने में दुर्गेश कुमार मौर्य,परविंद कुमार वैश्य, राजकुमारी, रामखेलावन आदि संस्थान के पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts