आज दिनांक 11-10-2025को गांव रौनीजा में मनवीर सिंह की अध्यक्षता में तथा मास्टर श्यौराज

 राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के नेतृत्व लगातार धरना प्रदर्शन जारी रहा धरने से जाकर पदाधिकारियों ने जेबीएम यूनिवर्सिटी द्वारा सेक्टर 22ई यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार जल दोहन किया जा रहा है उसको रुकवाने का काम किया। उसके बाद जेवर विधायक जी ने मौज्जम निवासी तिरथली को धरने पर भेजा तथा धरना रत किसानों को आश्वस्त कराया गया कि अपनी मांगों का ज्ञापन तैयार रखना होगा कभी भी जिला अधिकारी व मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण से कराई जा सकती है और अगर अधिकारी मांगों को नहीं मानते हैं तो जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ से पांच सदस्यीय टीम से वार्ता कराई जाएगी। इसके बाद धरना रत किसानों ने धरने का संज्ञान लेने पर सभी पदाधिकारियों ने जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह का धन्यवाद किया।आज के धरने पर अहमद सहीद, अफजल,आकिल जरीफ खां,रौदास,सिब्बू मुखिया, ओमपाल,राजन शीले लखपत, उदयपाल, हरिओम व अनिल भाटी मौजूद रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts