मैं चौधरी रमेश सिंह 02 अक्टूबर 2025 को डोमरी,पड़ाव में वहां के स्थानीय किसानों द्वारा भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में चल रहे

 अनिश्चितकालीन धरने में शामिल हुआ।अनिश्चितकालीन धरना वाराणसी नगर निगम द्वारा वहां के किसानों की लगभग चार सौ बीघे जमीन जबरजस्ती कब्जा किए जाने के विरोध में 26 सितंबर 2025 से ही चल रहा है।आज किसानों द्वारा अपनी जमीन पर दर्जनों ट्रैक्टरों से जुताई कर सरसों के बीज का बोवाई किया गया,तो वहीं तहसील प्रशासन द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर आश्वासन दिया गया कि आपकी जमीन नहीं लिया जाएगा,आप लोग इस पर अपना खेती कर सकते हैं,लिहाजा धरना समाप्त कर दीजिये।साम पांच बजे धरना समाप्त कर दिया गया।अन्न दाता मंच कहीं भी किसानों से साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध हमेशा संघर्ष जारी रखेंगा।जय जवान जय किसान

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts