राइफल पुरानी स्पर्धा में वाराणसी प्रथम, मिर्जापुर को दूसरा स्थान
मिर्जापुर। वाराणसी की 28वीं अंतरजनपदीय राइफल, रिवॉल्वर, पिस्टल शूटिंग एलार्म एफिसिएंसी रेस प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को चुनार स्थित फायरिंग रेंज बड़गवां में राइफल पुरानी स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 354 अंक के साथ वाराणसी प्रथम स्थान पर रही। 281 अंक के साथ मिर्जापुर पुलिस दूसरे स्थान पर रही। बुधवार को राइफल नई स्पर्धा प्रतियोगिता का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की सात टीमें मिर्जापुर, भदोही, बलिया, आजमगढ़, गाजीपुर, चंदौली व जौनपुर की टीम प्रतिभाग कर रही है।
Post a Comment