काशी-मथुरा आंदोलन में भगवा रक्षा परिषद का पूर्ण समर्थन: राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश उपाध्याय का ऐलान
वाराणसी।भगवा रक्षा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राकेश उपाध्याय ने काशी और मथुरा से जुड़े आंदोलनों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि परिषद का हर कार्यकर्ता — चाहे वह ग्रामीण स्तर का हो या राष्ट्रीय स्तर का — इन आंदोलनों में पूरी प्रतिबद्धता के साथ भाग लेगा।
श्री उपाध्याय ने कहा,
"हमारा संगठन हर स्तर पर इन आंदोलनों का सक्रिय समर्थन करेगा। हमारा स्टैंड पूरी तरह स्पष्ट है — बिना किसी लाग-लपेट के। काशी और मथुरा हमारी आस्था के केंद्र हैं, और इनके संरक्षण के लिए हम कोई भी त्याग करने को तैयार हैं।"
उन्होंने गौ हत्या पर चिंता जताते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से इसे पूर्णतः प्रतिबंधित करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि गौ हत्या को तत्काल प्रभाव से रोका नहीं गया, तो परिषद को बड़ा जन आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
अंत में उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे धर्म के कार्यों में निमंत्रण की प्रतीक्षा न करें।
"जो भी काशी-मथुरा आंदोलन से जुड़ना चाहते हैं, उनका भगवा रक्षा परिषद में खुले दिल से स्वागत है।
उन्होंने अपना वक्तव्य "जय श्री राम, हर हर महादेव" के घोष के साथ समाप्त किया।
Post a Comment