अवैध शस्त्र सहित युवक गिरफ्तार।
नसीराबाद,रायबरेली। स्थानीय थाना पुलिस ने एक युवक को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
नसीराबाद पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम थाना क्षेत्र के गांव बिरनावा से पूरे विजय संपर्क मार्ग के मोड पर पहुंची तो एक युवक उन्हें देखकर भागने लगा दौड़ा कर पकड़ने के बाद जामा तलाशी में उसके पास से एक अदद जिन्दा तमंचा देशी 315 बोर,एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार युवक उदय प्रताप सिंह पुत्र शीतला प्रताप सिंह निवासी ग्राम बिरनावा थाना नसीराबाद को अस्त्र-शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके जेल भेज दिया।
Post a Comment