हरदोई : करीब 20 किमी साइकिल चलाकर पहुंची युवती घर किया फोन फिर नहर में गई कूद,24 घंटे से तलाश जारी शाहाबाद हरदोई।

दिनेश प्रसाद मिश्रा जी हरदोई 
हरदोई : करीब 20 किमी साइकिल चलाकर पहुंची युवती घर किया फोन फिर नहर में गई कूद,24 घंटे से तलाश जारी शाहाबाद हरदोई। सोमवार को दोपहर एक बीए फाइनल की छात्रा ने बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र से निकली शारदा नगर पहुँचती है, उसके बाद किसी के फोन से घर काल करती है कि मैं मरने जा रही हूँ,फिर आत्महत्या करने के लिए नहर में कूद जाती है। युवती इकरा खान साइकिल से लगभग 20 किलोमीटर दूर सैदपुर नहर पुल तक पहुंची,और साइकिल खड़ी कर नहर में छलांग लगा दी।जिसकी खबर मिलते ही थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। युवती हरदोई के सिटी पावर हाउस के पीछे नुमाइश पुरवा की रहने वाली है।जानकारी के अनुसार सोमवार क़ो इकरा सुबह लगभग 8 बजे बजे घर से दवा लेने के बहाने निकली थी। एक घंटे बाद उसने अपने परिजन से फोन कर आत्महत्या करने की बात कही। पिता कफील खान ने बताया कि दो दिन पहले उन्होंने मोबाइल के अधिक इस्तेमाल को लेकर बेटी से फोन ले लिया था।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। लेकिन शाहाबाद में सड़क जाम को लेकर चल रहे प्रदर्शन के कारण पुलिस वहां पर नहीं पहुंच पाई। फिलहाल परिजन और ग्रामीण छात्रा की तलाश कर रहे हैं गोताखोरों की मदद से छात्रा का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। लेकिन 24 घण्टे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी युवती की तलाश नही की जा सकी। प्रशासन गोताखोरों की मदद से दूसरे दिन भी सर्च अभियान चला रहा है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts