कल दिनांक 18 अगस्त 2025 दिन सोमवार ग्राम सभा उचडीह कल्याणपुर सौरव में साइन दर्शन गेस्ट हाउस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता यशवंत प्रताप सिंह के संयोजन में एक शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को उनके जीवन को सुलभ बनाने के लिए निशुल्क सहायता उपकरण जैसे (व्हीलचेयर ,कमोड चेयर ,गले का बेल्ट, कमर का बेल्ट, घुटने का बेल्ट ,छड़ी, वकार ,ट्राइपॉड, कान की मशीन,) आदि निशुल्क उपलब्ध कराया गया । शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री वत्सल सेवा समिति की अध्यक्षता डॉ कृतिका अग्रवाल जी , वरिष्ठ समाजसेवी डॉ हरीश सिंह जी , समाजसेवी रवि सक्सेना जी उपस्थित हुए शिविर संरक्षक में पूर्व पुलिस महानिरीक्षक आईपीएस केपी सिंह जी का भी आना हुआ और शिविर आयोजक यशवंत सिंह से मिल कर इस सेवा के कार्यक्रम के लिया उत्साहवर्धक धन्यवाद दिया। शिविर की मुख्य अतिथि डॉ कृतिका अग्रवाल जी कहा कि इसे सेवा का कार्य आज की युवा पीढी को संदेश है इसे कार्य में यदि हमारा सहयोग हो तो हम अपने आपको सौभाग्यशाली समझेंगे। शिविर में साईं बिजनेस ग्रुप के मालिक जी. के. त्रिपाठी जी की उपस्थिति रही है और यशवंत सिंह के सेवा कार्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।इस निशुल्क सहायता उपकरण वितरण समारोह में उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट प्रधान से सम्मानित मुंगरी प्रधान आशीष प्रताप सिंह गुड्डू, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सत्यम सिंह , प्रिंशु सिंह, प्रकाश सिंह ,adv शैलेंद्र दुबे, मनीष पटवा, अंकित द्विवेदी, धीरज त्रिपाठी, गुड्डू त्रिपाठी आदि वरिष्ठ व्यक्तियों का रहना हुआ । यशवंत सिंह से बातचीत में उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में जितनी उपलब्धता हमारी है उतनी ही हमारे अतिथि गण ,मित्र एवं सहयोगियों की भी है उन्हीं की संपूर्ण संभव मदद के कारण या कार्यक्रम सफल हुआ और ऐसे सेवा के कार्यक्रम को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प भी हमारा अवश्य पूर्ण होगा।
Post a Comment