नगर निगम जारी करेगा 50 करोड़ का बांड, सिगरा और कबीरचौरा में बनेगा व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स

नगर निगम जारी करेगा 50 करोड़ का बांड, सिगरा और कबीरचौरा में बनेगा व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स
वाराणसी: योगी सरकार की कैबिनेट से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद वाराणसी नगर निगम 50 करोड़ रुपये का बांड जारी करेगा। इस बांड के माध्यम से जुटाए गए पैसों से सिगरा और कबीरचौरा में व्यावसायिक बिल्डिंग बनाई जाएंगी।

सिगरा में बनेगा 26 करोड़ लागत का कॉम्प्लेक्स

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि पहले चरण में सिगरा में 36 करोड़ रुपये की लागत से 2800 वर्ग मीटर में बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। दूसरे चरण में, कबीरचौरा स्थित पशु अस्पताल में भी 22 करोड़ रुपये की लागत से व्यावसायिक बिल्डिंग बनाई जाएगी।

नगर निगम का भी होगा साझेदारी

नगर निगम को पहले चरण में 50 करोड़ रुपये के बांड जारी करने की मंजूरी शासन से मिल चुकी है। नगर निगम इस बांड से जुटाए गए पैसों से सिगरा और कबीरचौरा में दो व्यावसायिक बिल्डिंगों का निर्माण करेगा। कुल निर्माण लागत 58 करोड़ रुपये प्रस्तावित है, जिसमें बाकी की धनराशि नगर निगम द्वारा जुटाई जाएगी।

सेबी के सेमिनार में ली थी ट्रेनिंग

वाराणसी नगर निगम ने बांड जारी करने की प्रक्रिया 2017 से ही शुरू कर दी थी। नगर निगम की कार्यकारिणी में 100 करोड़ रुपये के बांड जारी करने पर भी सहमति बनी थी। बांड जारी करने की प्रक्रिया के लिए नगर निगम की टीम ने पिछले साल मुम्बई के सेबी ऑफिस में ट्रेनिंग ली थी।

सेबी की निगरानी में होगी बैलेंस शीट

बांड जारी होने के बाद नगर निगम की बैलेंस शीट सीधे सेबी की निगरानी में होगी, और उसका वेरिफिकेशन सेबी द्वारा किया जाएगा।

शहर के विकास को मिलेगी नयी गति। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी। नगर निगम बांड के जरिए जुटाए गए पैसों का उपयोग शहर के विकास कार्यों में किया जाएगा। इसके साथ ही नगर निगम अब अपनी अन्य भूमि पर प्रोजेक्ट तैयार करने की प्रक्रिया में भी जुट गया है, जो हाल ही में अतिक्रमण मुक्त की गई थीं।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Programs & Facts