वाराणसी में रक्तदान शिविर का आयोजन - 50 साल पूरे होने पर एआईओसीडी की पहल
वाराणसी: 24 जनवरी को सप्तसागर दवा मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाराणसी दवा विक्रेता समिति के महामंत्री संजय सिंह ने बताया कि पूरे भारत में ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) के 50 साल पूरे होने और अप्पाजी शिंदे साहेब के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 30 राज्यों और 789 जिलों में एक साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संस्था का उद्देश्य 75,000 यूनिट रक्त दान करना है, जिसमें वाराणसी के दवा व्यवसायियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
संजय सिंह ने सभी से आग्रह किया है कि वे सप्तसागर मार्केट में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लें और इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में सहयोग दें।
Post a Comment