वार्ष्णेय पहल संस्था के क्रिकेट टूर्नामेंट में पहला महारथी की टीम ने पहल जोशीले की टीम को 33 रनों से दी शिकस्त
अलीगढ़। महानगर के डीएवी इंटर कालेज में वार्ष्णेय पहल संस्था द्वारा खेले जा रहे वीपीएस क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन टू का चौथा मैच पहल महारथी व पहल जोशीले के बीच के खेला गया।इस मैच में पहल जोशीले ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और पहल महारथी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।पहल महारथी की ओर से पारी की शुरुआत करने गए स्वयं कप्तान अंकुश वार्ष्णेय व गणेश गुप्ता ने एक धमाकेदार पारी की शुरूआत की,लेकिन पहल जोशीले की तरफ से बॉलिंग करने आए हर्ष डीएफ ने गणेश गुप्ता को जल्द ही पवेलियन लौटाया और उनको 11 रन पर आउट किया।उधर लगातर अपने बल्ले से संघर्ष कर रहे कप्तान अंकुश की पारी 23 रन पर रुक गयी और वे पवेलियन लौट गए। इस दौरान 12 ओवर में पहल महारथी ने 166 रन का लक्ष्य दिया।वहीं पहल जोशीले की ओर से जबाबी बल्लेबाजी में हर्ष डीएफ ने 11बॉल में 32 रन बनाए। धमेंद्र गुप्ता ने 10 बॉल में 22 रन बनाए।कप्तान ने 11 बॉल में 19 रन की पारी खेली और पहल जोशीले को 33 रन से धूल चटाई।इस मैच में मिनिस्ट्री ऑफ केक के डायरेक्टर करन वार्ष्णेय,भैयाजी कम्पनी के डायरेक्टर गणेश गुप्ता,आकृति काश्यू के डायरेक्टर हनुमंत गांधी मुख्य अतिथि रहे और मैच में अतिथियों ने श्री अक्रूर जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर मैच का शुभारंभ किया।इस मैच की कॉमेंट्री कान्हा वार्ष्णेय,ललित पीएल और गर्व वार्ष्णेय ने की जबकि मैन ऑफ द मैच दिवाकर वार्ष्णेय रहे।इस कार्यक्रम में मुख्य संयोजक तनुराग वार्ष्णेय,विकास वार्ष्णेय, शेखर वार्ष्णेय, सौरभ मेडिसन रहे साथ ही मैच में आए हुए सभी मीडिया कर्मियों का संस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया।इस मैच में गौरव पीतल,अमित किताब,हिमांशु वार्ष्णेय केनरा बैंक,कान्हा वार्ष्णेय,विकास वार्ष्णेय, कन्हैया लाल गुप्ता,शेखर वार्ष्णेय,ललित पीएल,लव वार्ष्णेय,गर्व वार्ष्णेय,डॉ.विशाल वार्ष्णेय,भास्कर वार्ष्णेय,रिंकू लाला,रौनक वार्ष्णेय,मुकेश बालाजी,लकी बालाजी, राहुल गुप्ता स्क्रेप,दिवाकर वार्ष्णेय,विष्णु एनके,गणेश गुप्ता,मनोज नौझील,जीतू वार्ष्णेय,तनुराग वार्ष्णेय,अंशुल कसेरे आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Post a Comment